एपीके फाइल खोलते ही वाट्सऐप अकाउंट हैक
साइबर थाना में शिकायत
हजारीबाग. बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र निवासी दीपक भास्कर का वाट्सऐप अनजान लिंक पर क्लिक करने से हैक हो गया. मोबाइल हैक होने के बाद हैकर ने उनके वाट्सऐप का डीपी बदल दिया और बैंक का लोगो लगाकर संपर्क सूची में मौजूद नंबरों पर एपीके फाइल भेजने लगा. स्थिति समझते ही दीपक ने तुरंत मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में लगाया और हैक हुए मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी.
दीपक के अनुसार उनकी एक ग्रुप में इंश्योरेंस को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें बैंक के प्लान का भी जिक्र था. उसी दौरान आइडी कार्ड के लिए एक पीडीएफ फाइल आने की बात कही गयी. इसी बीच किसी सदस्य द्वारा बैंक के नाम से एक एपीके फाइल भेजा गया, जिसे उन्होंने इंश्योरेंस प्लान समझकर खोल लिया. इसके बाद उनका वाट्सऐप हैक हो गया. साइबर थाना में शिकायत दर्ज होने के लगभग 24 घंटे बाद उनका अकाउंट सुचारु हुआ.लाल व एनबीडब्ल्यू के दो वारंटी गिरफ्तार
इचाक. पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाकर रविवार की रात वर्षों से फरार लाल एवं एनबीडब्ल्यू के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया और सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल भेजे गये लाल वारंटी में प्रयाग महतो (पिता झमन महतो, ग्राम कारीमाटी) तथा एनबीडब्ल्यू वारंटी में संजय कसेरा ( पिता स्व काली कसेरा), ग्राम करियातपुर, थाना इचाक) शामिल हैं. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे. बार-बार ठिकाना बदले जाने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसी कारण दोनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा लाल और एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
