नमन विद्या में पंडित विश्व मोहन भट्ट की मोहन वीणा ने बांधा समा

अंतरराष्ट्रीय तबला वादक हिमांशु महंत की संगति ने कार्यक्रम को खास बनाया

By SUNIL PRASAD | December 10, 2025 10:21 PM

हजारीबाग. स्पिक मैकै के सहयोग से पद्म भूषण और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट ने मंगलवार की सुबह नमन विद्या के प्रांगण में प्रस्तुति दी. मोहन वीणा के जनक पंडित भट्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक हिमांशु महंत की संगति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. करीब 90 मिनट की इस प्रस्तुति ने बच्चों के मन पर अमिट छाप छोड़ी. पं भट्ट ने कहा कि उन्होंने विश्व के 80 से अधिक देशों में प्रस्तुति दी है, पर नमन विद्या जैसी सकारात्मक ऊर्जा कहीं दुर्लभ है. उन्होंने छात्रों के अनुशासन और विद्यालय के शांत वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों में से एक रहा. कार्यक्रम की शुरुआत राग नट भैरव से हुई. लगभग एक घंटे तक मोहन वीणा और तबला के जटिल संवाद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध रखा. इसके बाद अहिर भैरव और अलबेला सजन आयो रे की प्रस्तुति पर सभागार तालियों से गूंज उठा. उनकी विश्व प्रसिद्ध रचना ‘ए मीटिंग बाय द रिवर’ ने माहौल संगीतमय बना दिया. पंडित विश्व मोहन भट्ट का छोटे बच्चों के लिए ला…ला…और जिंगल बेल्स आकर्षण का केंद्र रहा. समापन वंदे मातरम् और जन-गण-मन की धुनों से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है