जल नल योजना का एक बूंद पानी गोलगो गांव नहीं पहुंचा, कुआं का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य अलग बना, उसके मुताबिक झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ. झारखंड बने 25 साल हो गया, लेकिन आज भी गांवों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाया है.

By VIKASH NATH | December 3, 2025 9:17 PM

3हैज1में- गांव में लगी जलमीनार 3हैज2में- गोलगो गांव, जहां नहीं पहुंचा जल नल योजना का पानी 3हैज3में- ग्रामीण गंगाधर महतो 3हैज4में- विधायक प्रतिनिधि दामोदर महतो मिथुन महतो हजारीबाग. जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य अलग बना, उसके मुताबिक झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ. झारखंड बने 25 साल हो गया, लेकिन आज भी गांवों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाया है. ऐसा ही एक गांव है हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा पंचायत में गोलगो गांव. इस गांव की आबादी लगभग 500 से अधिक है. लेकिन आज भी लोग कुंओं का दूषित पानी पीने को विवश है. गांव के लोग कुंओं के पानी पर निर्भर हैं. पानी की समस्या को देखते हुए एक वर्ष पूर्व गोलगो गांव में जल नल योजना के तहत पाइप बिछाया गया. लेकिन आज तक गांव के लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला. जलमीनार का टंकी लगाकर छोड़ दिया गया है. डीप बोरिंग धंस गया है. लेकिन इसे देखनेवाला कोई नहीं है. दुबारा इस पर कोई काम नहीं हुआ. गोलगो गांव के ग्रामीण गंगाधर महतो ने कहा कि इसकी जानकारी कई बार विभाग को दिया, लेकिन आज तक ठीक करने कोई नहीं आया. श्री महतो ने कहा कि विभाग अगर गांवों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंचा सकती हैं तो गांव में पाइप लाइन बिछाने की क्या जरूरत थी. साथ ही गांव की कई गलियों में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इससे ग्रामीणों को चलने में भी परेशानी हो रही है. तत्काल विभाग संज्ञान में लेकर कार्य शुरू कराये- दामोदर महतो विधायक प्रतिनिधि दामोदर महतो ने कहा कि जल नल योजना की सिर्फ लूट हुई है. बोरिंग धंस गयी है तो दुबारा बोरिंग कराकर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने की व्यवस्था विभाग कराता, लेकिन शिकायत के बाद भी काम नहीं होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. इसमें सरकार के साथ-साथ विभाग के पदाधिकारी दोषीवार है. विभाग तत्काल संज्ञान में लेकर कार्य शुरू कराये, ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. श्री महतो ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को लिखित जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है