विभावि युवा महोत्सव झूमर 15 दिसंबर से
दलों का पंजीकरण 14 दिसंबर को होगा
हजारीबाग. विभावि में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2025 का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति पर्षद की मेजबानी में होगा. तैयारी को लेकर पर्षद की बैठक गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार में हुई. अध्यक्षता डीन डॉ विकास कुमार ने की. बैठक में अध्यक्ष, संयोजक तथा सदस्यों ने अपनी-अपनी समिति की तैयारी की जानकारी दी. अभी तक शेष रह गये कार्यों के बारे में भी बताया. संयुक्त आयोजन सचिव डॉ अमिता कुमारी एवं अर्चना रीना धान ने बताया कि अभी तक 24 दलों से प्रवेश की प्राप्ति हुई है. कुल प्रतिभागियों और संगत करने वालों की संख्या 850 के लगभग होगी. सभी दलों का पंजीकरण 14 दिसंबर को होना हैं. इसके लिए पांच अलग-अलग उप समितियों का गठन किया गया है. बैठक का संचालन स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति पर्षद के सचिव डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया. बैठक में आयोजन से जुड़े विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, संयोजक एवं सदस्य उपस्थित थे.
सहायक आचार्यों की पोस्टिंग 18 दिसंबर से संभव
हजारीबाग. जिले में भर्ती 350 से अधिक सहायक आचार्यों की स्कूलों में पोस्टिंग 18 दिसंबर से संभव हो गया है. इस संबंध में डीएसइ ने पत्र जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत गुरुवार से की गयी. सहायक आचार्यों से 17 दिसंबर (सात दिनों के भीतर) रात्रि के 12 बजे तक आवेदन मांगा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बने पोर्टल का लिंक जारी किया गया है. बता दें कि 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्र लेने के बाद 29 से तीन नवंबर तक सहायक आचार्यों ने जिला शिक्षा मुख्यालय में अपना योगदान दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
