दो वाहनों में जोरदार टक्कर, दंपती घायल
घटना के बाद लगा जाम, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन चालू कराया
दारू. थाना क्षेत्र के पेटो पानी टंकी के पास दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी. इसके बाद एक वाहन सड़क पर पलट गया. उस पर सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह करीब छह बजे की है. घटना के बाद लंबा जाम लग गया. गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आयी है. इस दुर्घटना में इचाक निवासी दंपती घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि इचाक निवासी ब्रजेश कुमार सिन्हा कार से दारू स्थित मामा के घर आ रहे थे. जबकि जेनरेटर लदा मैजिक वाहन धनबाद से लातेहार जा रहा था. पेटो चौक के पास दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में ब्रजेश और उनकी पत्नी घायल हो गयी. ग्रामीणों और उनके परिजनों की मदद से उन्हें आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया. उनके चेहरे पर चोट आयी है. परिजन बेहतर इलाज के लिए रांची ले गये हैं. थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करा कर आवागमन सुचारु कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
