दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
संत कोलंबा कॉलेज क्रीड़ा मैदान
हजारीबाग. संत कोलंबा महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में दाे दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ विमल रेवेन, अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो नीलमणि मुखर्जी, केबी महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो मुकुल कुमार एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया. खेल के 15 इवेंट में 200 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया. इसमें बालक वर्ग में 125 एवं बालिका वर्ग में 75 पंजीकरण हुए. उदघाटन सत्र में प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी हार-जीत की भावनाओं से ऊपर उठकर ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करते हुए अपने देश को खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी स्थान दिलाने का कार्य करें. डॉ मुकुल कुमार ने कहा कि जो हारता है, वही निरंतर अभ्यास करने से जीतता है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. डॉ विमल रेवन ने खेल के क्षेत्र में संत कोलंबा महाविद्यालय के ऐतिहासिक योगदान की चर्चा की. खिलाड़ियों को प्रेरित किया. कहा कि आज के विद्यार्थी भी अगर संकल्पित होकर खेल में भाग लें, तो महाविद्यालय से अच्छे खिलाड़ी आज भी निकल सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन से जुड़े विशेषज्ञ अनवर हुसैन, रमेश सिंह, अभिजीत पात्रा सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन डॉ भुवनेश्वर महतो ने किया. आयोजन सचिव डॉ प्रदीप प्रसाद, डॉ अमित सोरेन, डॉ प्रदीप पाल, डॉ सोमक विश्वास, डॉ राजकुमार चौबे, डॉ पूरन साहू, डॉ मुकेश कुमार, निजाम अंसारी, अशोक सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने योगदान दिया. ज्ञात हो कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 29वां अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह महोत्सव 19-20 दिसंबर को संत कोलंबा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में ही होगा.
आज हुई ये प्रतियोगिताएं
आज की प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, शाटपुट बालक, 400 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, 100 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका, लंबी कूद बालक एवं बालिका, डिस्कस थ्रो बालक एवं बालिका, जेवलिन थ्रो बालक वर्ग और 5000 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई. कुछ इवेंट 17 दिसंबर को होंगे. साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
