प्लस टू हाइस्कूल कंडसार से पांच लाख का सामान चोरी
सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर सीडीआर ले भागे
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू हाइस्कूल कंडसार से 30 नवंबर की रात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे को गैस कटर से काट कर लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और सीडीआर लेकर भाग गये. घटना की जानकारी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर मिली. शिक्षकों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी. मामले में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव आनंद राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापक कक्ष से कलर मॉनिटर सेट, एक सेट प्रिंटर, एक सेट बाजा, इन्वर्टर, आइसीटी लैब बैट्री छह, लैपटॉप, टैब, प्रोजेक्टर, डीवीआर सहित कई अन्य सामान की चोरी हुई है. इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. चोर उक्त सामग्री चार पहिया वाहन से ले गये हैं, क्योंकि स्कूल परिसर में चारपहिया वाहन के निशान हैं. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
