खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट अन्याय का चेहरा’ 22 को होगी रिलीज

हजारीबाग व आसपास के क्षेत्रों में हुई है इस फिल्म की शूटिंग

By SUNIL PRASAD | December 7, 2025 11:05 PM

हजारीबाग. झारखंड की स्थानीय भाषा और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर निर्मित खोरठा भाषा की फिल्म द रेपिस्ट अन्याय का चेहरा समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को उजागर करेगी. यह फिल्म यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं पर आधारित है. यह फिल्म 22 दिसंबर को हजारीबाग स्थित लक्ष्मी चित्र मंदिर सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. यह जानकारी फिल्म के निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण और स्थानीय समाज तक सीधे संदेश पहुंचाना है. यह फिल्म मनोरंजन नहीं, बल्कि चेतावनी और जागरूकता के लिए है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर के अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए केवल अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है. द रेपिस्ट अन्याय का चेहरा के जरिये वे उन सवालों को उठा रहे हैं, जिन पर अक्सर लोग चुप हो जाते हैं. अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाज में संवेदनशीलता की जरूरत है. इस फिल्म में काम करना उनके लिए सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनने जैसा है. फिल्म की शूटिंग हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में की गयी है, जिससे स्थानीय परिवेश और यथार्थ को मजबूती से दर्शाया गया है. फिल्म के कैमरा मैन परमेश्वर पंडित हैं. फिल्म में जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनीता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों ने अभिनय किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है