सूर्यकुंड मेला की डाक 86 लाख 500 रुपये में
सरकारी डाक 26,87,809 रुपये निर्धारित की गयी थी
बरकट्ठा. धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में लगने वाले मेले की डाक प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गयी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ सह सीओ रोशमा इुंगडुंग, उपप्रमुख सूरजी देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, मुखिया ललिता देवी की मौजूदगी में डाक संपन्न हुआ. विजय नायक ने सर्वाधिक 86 लाख 500 रुपये की बोली लगा धीरेंद्र पांडेय को पछाड़ कर डाक अपने नाम कर लिया. डाक में धीरेंद्र पांडेय, शिशिर पांडेय, श्याम पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, प्रदीप प्रसाद, ज्ञानी प्रसाद ने हिस्सा लिया. इस वर्ष सूर्यकुंड मेला की सरकारी डाक 26,87,809 लाख रुपये रखी गयी थी. 2024 में सरकारी डाक 23,13,225 निर्धारित थी, जिसे 23,37,225 लाख की बोली लगाकर लिया गया था. इस अवसर पर नाजिर अजीत कुमार, देवेंद्र पांडेय, राजकुमार नायक, अर्जुन राणा, विकास पांडेय, पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार साव, तारकेश्वर पांडेय, अमित पांडेय, श्याम पांडेय, संंजय पांडेय, संतोष देव, राजू साव, सुरेश पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि उत्तरी छोटानागपुर का विख्यात सूर्यकुंड मेला 14 से 30 जनवरी तक लगता है. जिसमें झारखंड के अलावा दूसरे प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
