एआइ पर छह दिवसीय व्याख्यान शृंखला शुरू
स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन
हजारीबाग. स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हजारीबाग में सोमवार को छह दिवसीय व्याख्यान शृंखला “शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता: शिक्षण और शैक्षिक नवाचार ” का शुभारंभ निदेशक डॉ नजीर अंसारी, मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो डॉ सादिक रज्जाक, मुख्य प्रवक्ता प्रो डॉ मृत्युंजय प्रसाद और प्राचार्या डॉ सारिका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. यह आयोजन आइक्यूएसी के तत्वावधान में हो रहा है. मुख्य अतिथि प्रो डॉ सादिक रज्जाक ने शिक्षा में एआइ की आवश्यकता, डिजिटल शिक्षण तकनीक और आधुनिक शिक्षण उपकरणों के उपयोग पर मार्गदर्शन दिया. प्रो डॉ मृत्युंजय प्रसाद ने शिक्षकों और प्रशिक्षुओं को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षा में परिवर्तन का प्रमुख माध्यम बन रही है और इसे सावधानीपूर्वक प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने एआइ के प्राथमिक, द्वितीय और उच्चतर स्तर पर विस्तार से चर्चा की और सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय निदेशक डॉ नजीर अंसारी ने इसे गुणवत्ता संवर्द्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बतायी, जबकि प्राचार्या डॉ सारिका कुमारी ने व्याख्यान शृंखला को प्रशिक्षुओं के लिए लाभकारी और सार्थक बताया. पहले दिन मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ दीपिका कुमारी ने किया.
धान काटने के विवाद को लेकर मारपीट, मामला दर्ज
कटकमसांडी. धान काटने के विवाद को लेकर मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक पक्ष के कठौतिया गांव की विंदुआ देवी (पति महेंद्र रविदास) ने नरेश साव, प्रकाश साव समेत 15-20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष की रेखा कुमारी (पति रंजीत प्रसाद) ने कठौतिया गांव के संतोष रविदास, सुधार रविदास, कौशल्या देवी, सुमि देवी समेत 25 30 लोगों को आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
