श्री श्याम समर्पण महोत्सव शुरू

श्री राणी सती दादी मंदिर प्रांगण से बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

By SUNIL PRASAD | December 22, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. श्री श्याम समर्पण महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः श्री राणी सती दादी मंदिर प्रांगण से बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा के साथ हुई. कार्यक्रम श्री श्याम टाबरिया की ओर से आयोजित किया गया. शोभायात्रा में श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर रहे. दोपहर सवा तीन बजे से भजनों की प्रस्तुति हुई. इसमें प्रसिद्ध भजन गायक रवि बेरीवाल और कनिका ग्रोवर ने एक से बढ़कर एक श्याम भजन पेश किये. इस दौरान पूरा परिसर जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा. महोत्सव की भव्यता को आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता से विशेष शृंगार सामग्री, जयपुर से सुगंधित इत्र और काशी से पवित्र चंदन मंगाया गया है. जिससे बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया. अद्भुत शृंगार ने श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित किया. पूजा में यजमान प्रहलाद अग्रवाल और रामा देवी थे. महोत्सव में पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए.

जमसोती में मोटरसाइकिल दुर्घटना, एक की मौत

चलकुशा. प्रखंड के जमसोती में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मनैया के अनिल ठाकुर (पिता टेकलाल ठाकुर) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अनिल ठाकुर अपनी पत्नी के साथ 21 दिसंबर की शाम बेडोकला गया था. उसने बाजार से पत्नी को अॉटो रिक्शा से घर भेज दिया व कहा कि हम बाद में आयेंगे. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन रिंग होने के बावजूद फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर घरवालों ने अनिल ठाकुर की खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान सुबह जमसोती के पास उसकी मोटरसाइकिल काे दुर्घटनाग्रस्त देखा. इसकी सूचना पर एएसआइ मो अजीज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडल अस्पताल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है