सुरक्षा गार्ड की मौत, कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप

पेंशन बीमा की राशि, रोजगार और सहायता राशि की मांग

By SUNIL PRASAD | December 23, 2025 11:12 PM

केरेडारी. एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई वाले मार्ग 2.2 सड़क पर भदईखाप के समीप सुरक्षा गार्ड में कार्यरत चट्टीपेटो निवासी रामेश्वर साव (35 वर्ष) की मौत ड्यूटी के दौरान हो गयी. कार्य के दौरान उक्त सुरक्षा गार्ड की मंगलवार की दोपहर दो बजे अचानक तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उसे रांची स्थित मेडिका अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ ट्रांसपोर्टिंग रोड जाम कर दिया. परिजन पेंशन बीमा की राशि, रोजगार और सहायता राशि की मांग कर रहे थे. रोड जाम रहने के कारण कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया. समाचार लिखे जाने तक कोयले की ढुलाई बंद थी. वहीं मृतक की पत्नी काजल देवी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था.

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम में खेल उत्सव शुरू

हजारीबाग. श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम हजारीबाग में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि एनसीसी कमांडेंट ऑफिसर कर्नल रविंद्र कुमार रवि, विद्यालय के सचिव डॉ समाप्ति पॉल, प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ मौसमी मैती, डॉ दीपांकर मैती, कार्यकारी प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य एवं नीरा रवि ने खेल उत्सव का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में ध्वजा दौड़ तथा विद्यालय के चारों हाउस ने मार्च पास्ट किया. पहले दिन वर्ग नर्सरी से पंचम वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. नन्हे विद्यार्थी ड्रिल, जुम्बा डांस तथा दौड़ की स्पर्धाओं में शामिल हुए. फ्लैग रेस, जलेबी रेस, फूटप्रिंट रेस भी हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है