गैलेक्सी हाइस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह रंगारंग कार्यक्रम

बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोह

By SUNIL PRASAD | December 22, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. हजारीबाग पंडित जी रोड स्थित गैलेक्सी हाइस्कूल में विज्ञान सह क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को किया गया. उदघाटन निदेशक चांद अंसारी, मार्खम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह तथा बीएमएलटी विभाग की डॉ शालिनी सिंह, प्राचार्य डॉ अनन्या सिंह ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय की नन्ही बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने क्राफ्ट और छठी से दसवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया. जिसमें बिजली बचत, वाटर हार्वेस्टिंग, बिजली खंभा में विद्युत प्रवाहित से बचने के उपाय, एआइ नवाचारी मॉडलों से लोग प्रभावित हुए. अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों की जिज्ञासा झलकती है. सभी बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागी बनना चाहिए. निदेशक चांद अंसारी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर भारती सिंह, लाइवा हसनैन, अनुज कुमार, गौतम पांडेय, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे.

पॉश एक्ट पर प्रमंडलीय कार्यशाला आज

हजारीबाग. नगर निगम सभाकक्ष में 23 दिसंबर को प्रमंडल स्तर पर पॉश एक्ट के तहत कार्यशाला का आयोजन होगा. आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग करेगा. इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. कार्यक्रम में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह जिले के अधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है