लंबित मामलों को जल्द निबटायें

सीसीएल एवं निजी कोल कंपनियों के साथ बैठक में डीसी का निर्देश

By SUNIL PRASAD | December 15, 2025 11:15 PM

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय सभाकक्ष में सीसीएल सहित विभिन्न निजी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोल परियोजनाओं से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक के दौरान कोल कंपनियों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण से जुड़े मामलों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने इन संस्थानों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को समयबद्ध एवं नियमानुसार पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही स्टेटमेंट छह सहित अन्य लंबित प्रकरणों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने जीएसडब्ल्यू परियोजना के लिए जीएम लैंड हस्तांतरण के मामलों में नियम संगत एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया. उन्होंने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने तथा लंबित मामलों का शीघ्र समाधान निकालने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त के अलावा संबंधित अंचलाधिकारी, अदानी, ओडिसा एएस प्राइवेट लिमिटेड, एसएम स्टील, सीसीएल बरकासयाल एवं सीसीएल चरही सहित विभिन्न कोल कंपनियों के प्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है