पुण्यतिथि पर डॉ आंबेडकर को याद किया

कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | December 6, 2025 10:39 PM

हजारीबाग. कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में शनिवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता मीडिया प्रभारी निसार खान ने की. कांग्रेसियों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री खान ने कहा कि भारत का संविधान सामाजिक भेदभाव को मिटाकर सभी को एक समान अवसर प्रदान करता है. डॉ आंबेडकर ने पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के अधिकार के लिए संविधान में पूरी व्यवस्था की. उन्होंने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा दी. मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, विनोद सिंह, सुजीत नागवाला, बेबी देवी, शशि मोहन सिंह, राजू चौरसिया, बाबर अंसारी, सलीम रजा, सदरूल होदा, रघु जायसवाल, विजय सिंह, अजय कुमार प्रजापति, जहांगीर अंसारी, रविंद्र गुप्ता, निसार अहमद, पंचम पासवान, मो रब्बानी, अनिल भुइयां, राजेश, सुनील, वारिश, सुनील अग्रवाल समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

एनडीपीएस एक्ट का आरोपी चतरा से गिरफ्तार

कटकमसांडी. एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी अरविंद दांगी (ग्राम साकिन, गिद्धौर, जिला चतरा) कटकमसांडी थाना कांड संख्या 399/23 का अभियुक्त है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि आरोपी दो वर्षों से फरार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है