रैयतों ने मांगा नौकरी व मुआवजा
तापीन साउथ परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर सीसीएल प्रबंधन व रैयतों के बीच वार्ता
चरही. सीसीएल चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में तापीन साउथ परियोजना के विस्तारीकरण और रैयतों के नौकरी, मुआवजा, आरआर साइड सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार को रैयतों और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में ग्रामीणों ने प्रबंधन के समक्ष नौकरी और मुआवजा में विलंब को लेकर आपत्ति जतायी. माइंस के समीप गांवों को जल्द शिफ्ट करने की मांग एवं विस्थापन का लाभ जल्द देने की बात रखी. रैयतों ने चेतावनी दी कि यदि सीसीएल प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो परियोजना के सारे कार्य को बंद करा दिया जायेगा. जीएम कल्याण जी प्रसाद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही नौकरी सहित अन्य लाभ रैयतों को उपलब्ध कराया जायेगा. ग्रामीणों की ओर से यूनियन के कुमार महेश सिंह ने रैयतों का पक्ष रखा. वार्ता में रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू, सचिव मन्नू टुडू, लखीराम मांझी, जीबलाल मुर्मू, संजय मुर्मू, जयराम मांझी, नरेश मुर्मू, शिवशंकर टुडू, बिनोद मुर्मू, सूरज मुर्मू समेत फुसरी के कई रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
