1200 से अधिक मतदाता वाले छह बूथ चिन्हित, चार नये बूथ बनाने का प्रस्ताव

बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व चिन्हितिकारण को लेकर मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

By VIKASH NATH | June 10, 2025 9:45 PM

बरही प्रखंड में नए मतदान केंद्रों के निर्माण पर चर्चा 10हैज123में- बैठक मे उपस्थित बीडीओ व अन्य बरही. बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व चिन्हितिकारण को लेकर मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान केंद्रों को युक्ति संगत बनाया जायेगा. किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची में 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत नहीं होना चाहिए. जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, उसमें से कुछ मतदाता को हटा कर उनके नजदीक के किसी मतदान केंद्र के साथ जोड़ा जायेगा. 1200 से अधिक मतदाता वाले बरही प्रखंड में छह मतदान केंद्र चिन्हित किये गये हैं. जिनमें प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गोरिया करमा बूथ नं 278, चरवाहा प्राथमिक विद्यालय गोरिया बूथ नं 282, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियाडीह उत्तरी बूथ नंबर 356, उर्दू मध्य विद्यालय धनवार बूथ नंबर 360, नव प्राथमिक विद्यालय तेलो डीह बूथ नंबर 366 वह व प्राथमिक विद्यालय अलग डीहा बूथ नंबर 329 है. चार नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव- बरही में चार नये मतदान केंद्र सृजित करने के प्रस्ताव आए. गोरिया करमा से अलग करके निचित पुर, तेलो डीह से अलग करके प्राथमिक विद्यालय करमा, अलगडीहा से अलग करके धोबीया पहरी मे नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इसके अलावा कोरियाडीह पूर्वी मतदान केंद्र को विभाजित कर इसी भवन मे एक नया बूथ बनाया जायेगा. बीडीओ जयपाल महतो ने बताया यह प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, जेएमएम मंडल अध्यक्ष देवानंद, आजसू प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र साव, नागेश्वर रजक, बीपीआरओ सांवना मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है