बीएम मेमोरियल स्कूल में पुरस्कार वितरण

क्विज, गीत, संगीत व नृत्य के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले पुरस्कृत

By SUNIL PRASAD | December 8, 2025 10:49 PM

बड़कागांव. प्रखंड के ठाकुर मुहल्ला रोड स्थित बीएम मेमोरियल स्कूल में मेधा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश कुमार एवं उपप्राचार्य पूनम कुमारी ने की. समारोह में वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने क्विज, गीत, संगीत व नृत्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है. खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले (नर्सरी से लेकर दसवीं) विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. निदेशक संदीप कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को सम्मानित करने से उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलती है. प्राचार्य कैलाश कुमार एवं उपप्राचार्य पूनम कुमारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल बनाना है. ताकि बच्चे अपना भविष्य खेल में भी बना सके. कुल 110 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा, विद्यालय शिक्षा अध्यक्ष रंजीत कुमार, आनंद कुमार पासवान, महेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश कुमार दास, ऋषभ अग्रवाल, कुलदीप कुमार रंजन, एरिका टोप्पो, अंजली मिश्रा, गंगा भारती, मनीषा कुमारी, अफसाना परवीन, सावित्री टुडू, अनदिता दास, रेखा कुमारी, शंकर महतो, विकास ठाकुर, सुभाष प्रसाद, आदित्य कुमार, ज्योति कुमारी, नीलम बेदिया, अभिषेक कश्यप, देवंती देवी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है