एसबीएमसीएच में मरीज की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
परिवार ने कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की
हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की सुबह पदमा निवासी 45 वर्षीय चौधरी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाया है. मरीज का जहर खाने का कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा पर्ची में लिखे गये इंजेक्शन के स्थान पर गलत इंजेक्शन स्लाइन के माध्यम से चढ़ा दिया गया, जिसके बाद मरीज को तेज जलन की समस्या हुई और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गयी. मृतक के भतीजे रणधीर कुमार यादव ने बताया कि चौधरी यादव पूरी तरह स्वस्थ थे और डिस्चार्ज की तैयारी चल रही थी. घटना की जानकारी सांसद मनीष जायसवाल को दी गयी. जिसके बाद सांसद ने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा. रंजन चौधरी ने परिजनों से पूरी जानकारी ली. दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इधर, दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग भी कर रहा है.
सुपरिटेंडेंट ने जांच कमेटी गठित की :
सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि तीन सदस्य टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया है. दोषी पाये जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. इसके अलावा एक अन्य जांच कमेटी गठित की जा रही है, जो इस आरोप की जांच करेगी. इस टीम में मेडिकल और सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
