हजारीबाग के बुढ़वा महादेव में अपराधियों का तांडव, फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश, मजदूरों को पीटा

हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के बुढ़वा महादेव मार्ग में सड़क निर्माण साइट पर अपराधियों ने उत्पात मचाया. फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की, वहीं सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को पीटा और जेसीबी वाहन को क्षतिग्रस्त किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2023 10:18 PM

Jharkhand Crime News: हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड स्थित बुढ़वा महादेव मार्ग में सड़क निर्माण साइट पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इस दौरान मजदूरों के साथ मारपीट किया, वहीं साइट पर खड़ी जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए अपराधी फरार हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. बड़कागांव थाना प्रभारी ने फायरिंग नहीं होने की बात कही.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, बुढ़वा महादेव में संजय उपाध्याय कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर कंट्रक्शन के संचालक मनोज सिंह को फोन कर अपराधियों ने मिलने को कहा. इस पर मनोज ने अन्य लोगों के साथ आकर बात करने की बात कही. इससे नाराज अपराधियों ने कुछ देर बाद सड़क निर्माण साइट पर आ धमका. इस दौरान फायरिंग किया. वहीं, काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी.

फायरिंग की बात से बड़कागांव थाना प्रभारी ने किया इनकार

इधर, बड़कागांव थाना प्रभारी ने बुढ़वा महादेव में फायरिंग की बात से इनकार किया. कहा कि अज्ञात बदमाशों द्वारा केवल जेसीबी में तोड़फोड़ की गयी. इससे जेसीबी का शीशा टूट गया है. कहा कि आसपास में पिकनिक मनाने वालों से पूछताछ की गयी, तो किसी ने फायरिंग की बात नहीं कही. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों के साथ साथ मारपीट करने की बात लोगों ने पुलिस को बतायी.

Also Read: देवघर- जसीडीह मुख्य मार्ग पर पुलिस वर्दी पहने अपराधियों ने की एक महिला से 4.50 लाख के जेवर की ठगी

पहले भी हुई घटना

मालूम हो कि 2020 के दिसंबर माह में भी पुलिस एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दोनों ओर से 10 राउंड गोलीबारी हुई थी. बुढ़वा महादेव में काम कर रहे ठेकेदार से लेवी मांगी गई थी. जिसकी सूचना डीएसपी भूपेंद्र राउत को मिली थी. डीएसपी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में उग्रवादियों को धर दबोचने के लिए छापामारी अभियान चलाए जा रहा था. इसी दौरान उग्रवादियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी. बुढ़वा महादेव में इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं. जिससे लोगों में भय व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version