भाजपा जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी
100 में से करीब 95 सदस्यों ने रखी अपनी राय
हजारीबाग. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हजारीबाग जिला अध्यक्ष चयन को लेकर मंगलवार को फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित पैराडाइज रिसोर्ट में रायशुमारी की गयी. इसे लेकर सुबह से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाजाही होती रही. रायशुमारी में पर्यवेक्षक के रूप में रांची से सत्यनारायण सिंह, लातेहार के पूर्व जिला अध्यक्ष राजधानी यादव तथा हजारीबाग संगठन प्रभारी विनोद सिंह शामिल थे. तीनों पर्यवेक्षकों ने संगठनात्मक नियमों के तहत सभी की राय ली. रायशुमारी के लिए कुल 100 सदस्यों की सूची तैयार की गयी थी, जिसमें से करीब 95 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा. इसमें मंडल प्रभारी, विभिन्न मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य तथा जिला कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे. प्रत्येक सदस्य को जिलाध्यक्ष पद के लिए क्रमवार तीन नाम सुझाने थे.
जिलाध्यक्ष के लिए नौ नेताओं ने पेश की दावेदारी
जिला अध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह के अलावा अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, इंद्र नारायण कुशवाहा, विनोद झुनझुनवाला, जयनारायण प्रसाद, दामोदर सिंह, सुमन कुमार पप्पू और सुनील साहू ने अपनी दावेदारी पेश की. हजारीबाग संगठन प्रभारी विनोद सिंह ने स्पष्ट किया कि रायशुमारी में प्राप्त सभी नामों और सुझावों को प्रदेश नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी राय ली जायेगी. सभी तथ्यों के आधार पर हजारीबाग जिलाध्यक्ष की अंतिम घोषणा प्रदेश कमेटी करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
