नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 13 को
16 प्रखंड के 4690 विद्यार्थी होंगे शामिल
हजारीबाग. जिले में इचाक प्रखंड के बोंगा स्थित पीएमश्री नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 में कक्षा छह में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. इसमें कुल 4690 विद्यार्थी शामिल होंगे. तैयारी को लेकर सोमवार को डीएसइ आकाश कुमार की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन ने बैठक की. विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी 16 प्रखंडों में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. प्रखंड मुख्यालय में स्थित अधिकांश प्लस टू स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं, एकमात्र कटकमदाग प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए शहर के हिंदू प्लस टू स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक विष्णुगढ़ प्रखंड में 583 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. वहीं, बरही प्रखंड 301, बड़कागांव में 576, बरकट्ठा में 265, चौपारण में 361, चुरचू में 301, डाड़ी 271, दारू 157, इचाक में 301, कटकमसांडी में 228, केरेडारी में 286, पदमा में 203, सदर में 365 चलकुशा में 150 एवं टाटीझरिया में 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इधर कटकमदाग प्रखंड में सबसे कम 145 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. नवोदय विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के दिन अपने-अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक सेंटर सुपरिटेंडेंट (सीएस) होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
