एलटी तार टूटकर दुकान पर गिरा, सामान खाक

बरकट्ठा बाजार रोड की घटना

By SUNIL PRASAD | December 11, 2025 11:02 PM

बरकट्ठा. बाजार रोड स्थित यशोदा मसोमात (पति स्व लोकनाथ साव) की फल दुकान पर एलटी तार टूटकर गिरने से आग लग गयी. आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार गिरने के बाद बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवायी गयी. आग से फल और सब्जियों की टोकरियां जलने लगीं, जिसे स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाया. सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व मुखिया बसंत साव पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के जेइ से गरीब दुकानदार को उचित मुआवजा और बाजार रोड में पुराने तार हटाकर सेफ्टी जाली लगाने की मांग की. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान का काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया.

पेलावल दंगा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

कटकमसांडी. पेलावल दंगा मामले में दो वर्ष से फरार पेलावल गांव निवासी मो साबिर (पिता सफीउल्लाह) को पेलावल ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में पेलावल ओपी में कांड संख्या 420/23 दर्ज है. ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मो साबिर पेलावल दंगा मामले में अभियुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है