पशु-पक्षी सेवा वाहन का शुभारंभ
हजारीबाग नगर निगम व मुर्दा कल्याण समिति की संयुक्त पहल
हजारीबाग. हजारीबाग नगर निगम ने मुर्दा कल्याण समिति के सहयोग से शहर में घायल एवं मृत पशुओं की सहायता के लिए एक विशेष प्रायोजन वाहन सेवा का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त, बीमार या असहाय अवस्था में पड़े जानवरों को तत्काल राहत देना है. शुभारंभ के मौके पर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं मुर्दा कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि शहर में प्रतिदिन बढ़ रही पशु संबंधी दुर्घटना को देखते हुए यह पहल की गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि मुर्दा कल्याण समिति के सहयोग से इस नयी सेवा से हजारीबाग में पशु कल्याण व स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. सूचना मिलते ही हमारी टीम घायल पशुओं तक पहुंच जायेगी. वहीं मृत पशुओं का उचित निपटारा किया जायेगा. मुर्दा कल्याण समिति और नगर निगम की इस संयुक्त पहल का स्वागत स्थानीय सामाजिक संगठनों और पशु-प्रेमियों ने किया है. कहा कि यह कदम शहर में पशु संरक्षण और स्वच्छता दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. कार्यक्रम में खालिद, देव प्रताप सिंह, विनीता, आयुष राज, प्रीतम कुमार, अभिजीत राज, अक्षय, प्रियल, बसु, अभिमन्यु और अभिषेक राज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
