कलश यात्रा दो फरवरी को
बानाहप्पा में शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक
हजारीबाग. सदर प्रखंड के बानाहप्पा स्थित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. इसमें बानाहप्पा के अलावा हुटप्पा, लखैया, तरवा, खरवा, जिनगा, मेरु, डुमर, सरौनी और चाया गांव के ग्रामीण शामिल हुए. यज्ञ को सफल बनाने को लेकर समितियों का गठन किया गया. दो फरवरी को मंडप प्रवेश एवं भव्य कलश यात्रा, तीन फरवरी को हवन, कर्म एवं अन्नादिवास, चार को फूल पात्रादिवास, पांच को नगर परिक्रमा, महाभिषेक, गुरु पूजन एवं सैयादिवास, छह को प्राण प्रतिष्ठा, गंगा उद्यापन, पूर्णाहूति, महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण के साथ यज्ञ संपन्न होगा. बैठक में मंदिर समिति के राम जतन सिंह, राजेश कुमार सिंह, बसंत वर्मा, चंदन सिंह, जागेश्वर यादव, ग्रामीण बृजेश सिंह, रणधीर सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, दिलीप वर्मा, अर्जुन गुप्ता, सूरज चंद्रवंशी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप पुरी, गुणी महतो, रोहित पुरी, शिव कुमार सिंह, धीरज पुरी, कमल प्रसाद, विजय सिंह, शेखर सिंह, पप्पू सिंह, तुलसी महतो, विजय राम, संकर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, बसंत प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
