Jharkhand Crime News : हजारीबाग के कुलसचिव, जिप सदस्य व आठ प्रोफेसर पर गबन समेत इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज, जानें पूरा मामला

आरोप है कि वर्ष 1988 में फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर कर्णपुरा महाविद्यालय (बड़कागांव) की रांची विवि से अस्थायी संबद्धता ली गयी. कर्णपुरा महाविद्यालय के कई प्रोफेसर ने इंटर से बिना त्यागपत्र, बिना विज्ञापन और बिना नियुक्ति के ही उच्च शिक्षा झारखंड सरकार से प्राप्त अनुदान के लगभग तीन करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

By Prabhat Khabar | March 2, 2021 6:43 AM

Jharkhand News, Hazaribagh News, hazaribagh crime news रांची : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव बंशीधर रुखैयार, जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, कर्णपुरा कॉलेज के आठ प्रोफेसर सहित 20 कर्मचारियों पर फर्जीवाड़ा, सरकारी पैसे का गबन, जाली कागजात तैयार करने सहित अन्य आरोपों में बड़कागांव थाने में केस किया गया है. अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार के कोर्ट परिवाद के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि वर्ष 1988 में फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर कर्णपुरा महाविद्यालय (बड़कागांव) की रांची विवि से अस्थायी संबद्धता ली गयी. कर्णपुरा महाविद्यालय के कई प्रोफेसर ने इंटर से बिना त्यागपत्र, बिना विज्ञापन और बिना नियुक्ति के ही उच्च शिक्षा झारखंड सरकार से प्राप्त अनुदान के लगभग तीन करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

वहीं, कर्णपुरा इंटर कॉलेज से वेतन व अनुदान की राशि प्राप्त कर गबन किया गया. कुलसचिव बंशीधर रुखैयार पर षड्यंत्र के तहत गबन का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि विकास मद के नौ लाख 60 हजार रुपये का घोटाला किया गया है. मामले में आरोपी प्रोफेसर कीर्तिनाथ महतो की सीमेंट दुकान के नाम से चेक निकासी दिखायी गयी है. नियम विरुद्ध शासकीय निकाय की बैठक करने और जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद को बिना अर्हता गलत ढंग से शासकीय सदस्य बनाने की बात भी कही गयी है.

कर्णपुरा कॉलेज में गबन के कारण आयकर विभाग को 43 लाख रुपये के राजस्व की हानि होने का भी आरोप लगाया गया है.वहीं, कॉलेज में रणजीत प्रसाद, रितुराज व अनु कुमारी की नियुक्ति को अवैध बताया गया है.

ज्योति जलधर, प्रभारी प्राचार्य, कर्णपुरा महाविद्यालय

टुकेश्वर प्रसाद, कर्णपुरा महाविद्यालय शासी निकाय सचिव

रंजीत प्रसाद, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, भूगोल

कीर्तिनाथ महतो, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, अर्थशास्त्र

निरंजन प्रसाद, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, वाणिज्य

सुरेश महतो, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, इतिहास

मो फजरुद्दीन, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, उर्दू

अनु कुमारी, कर्णपुरा महाविद्यालय की व्याख्याता, हिंदी

रितुराज दास, कर्णपुरा महाविद्यालय के व्याख्याता, अंग्रेजी

रामकेश्वर प्रसाद कुशवाहा, कर्णपुरा कॉलेज के लेखापाल लिपिक

मणिकांत सुमन, कर्णपुरा महाविद्यालय के प्रधान लिपिक

राजेंद्र कुमार, कर्णपुरा महाविद्यालय के लिपिक

नागेश्वर महतो, कर्णपुरा महाविद्यालय के लिपिक

धनेश्वर महतो, कर्णपुरा महाविद्यालय के लेखापाल

धनुनाथ प्रसाद, कर्णपुरा महाविद्यालय के आदेशपाल

भुनेश्वर महताे, कर्णपुरा महाविद्यालय के आदेशपाल

रामू महतो, कर्णपुरा महाविद्यालय के आदेशपाल

डॉ इंद्रजीत प्रसाद, अध्यक्ष, छात्र कल्याण संकाय, विनोबा भावे विवि

डॉ कौशलेंद्र कुमार, प्राध्यापक, रसायन शास्त्र, विनोबा भावे विवि

डॉ वंशीधर प्रसाद रुखैयार, कुलसचिव, विनोबा भावे विवि

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version