बड़कागांव व केरेडारी में हो रही है बिजली की आंख मिचौनी, कुटीर उद्योग व परीक्षार्थियों की पढ़ाई प्रभावित

इस संबंध मे संजय स्वीट्स के दीपक गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव प्रखंड में 24 घंटे की जगह आधा या एक घंटे ही बिजली मिल पाती है. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में बच्चे व युवा मैट्रिक, इंटर व स्नातक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बिजली नहीं रहने से परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar | April 15, 2021 1:02 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News बड़कागांव ; बड़कागांव प्रखंड व केरेडारी प्रखंड में बिजली की आंख मिचौनी जारी है. रामनवमी एवं रमजान पर्व में भी बड़कागांव प्रखंड के लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. नवरात्रा कर रहे भक्तों एवं रोजा रख रहे मुस्लिम भाइयों को बिजली नहीं रहने कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस संबंध मे संजय स्वीट्स के दीपक गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव प्रखंड में 24 घंटे की जगह आधा या एक घंटे ही बिजली मिल पाती है. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में बच्चे व युवा मैट्रिक, इंटर व स्नातक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बिजली नहीं रहने से परेशानी होती है.

एक ओर किरासन तेल की किल्लत, वहीं दूसरी ओर बिजली कटने के कारण लोगों को मोमबत्ती के सहारे रात बितानी पड़ रही है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण कुटीर उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, सिंचाई, विभिन्न घरों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कंप्यूटर, इनवर्टर व मोबाइल की दुकानों सहित विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित है.

बिजली की स्थिति :

बड़कागांव प्रखंड एवं केरेडारी प्रखंड में 13 अप्रैल की रात 8.30 बजे बिजली कट गई थी. जो 14 अप्रैल को 11.30 बजे बिजली आयी. आधे घंटे बाद बिजली कट गई. एक बजे बिजली आयी. दो बजे कट गई, जो देर शाम तक मेरी कटी रही. मार्च में भी बिजली की आंख में मिचोली होती रही.

22 मार्च को आठ बजे रात्रि से लेकर 23 मार्च को संध्या छह बजे तक बिजली नहीं आयी. हालांकि 5.50 बजे बिजली आयी थी. लेकिन 10 मिनट बाद फिर बिजली कट गयी. बड़कागांव प्रखंड में बिजली की आंख मिचौनी कोई नयी बात नहीं है. 27 फरवरी को बड़कागांव में 11 घंटे बिजली कट गयी थी. 29 फरवरी को भी बिजली घंटो कटी रही.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version