आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज का पदारोहण दिवस मना

दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज का आठवां पदारोहण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 8:06 PM

हजारीबाग.

दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज का आठवां पदारोहण दिवस मनाया गया. इसमें हजारीबाग के दो शिष्यों मुनि 108 प्रज्ञान सागर जी महाराज व मुनि 108 सागर जी महाराज की उपस्थिति में बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर में पूजन कार्यक्रम हुआ. इसमें सुशील कुमार पाटनी के परिवार द्वारा पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट दी गयी. महिला जैन समाज, जैन महिला मिलन, जैन युवा परिषद, विहार यात्रा समूह, आचार्य विद्यासागर पाठशाला समूह और आहार समिति द्वारा आचार्य को अर्घ प्रस्तुत किया गया. संचालन दिगंबर जैन पंचायत के उपाध्यक्ष जेपी जैन विनायका ने किया. पूजन कार्यक्रम में दीपक पंडित, विपिन कुमार छाबड़ा, ललित अजमेरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में अमर जैन विनायका, राजेश सेठी, अमर विनायका, प्रवीण सेठी, अविनाश विनायका समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version