हजारीबाग के इचाक प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता उजागर, पीसीसी में पड़ी रहीं दरार

पथ के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त हजारीबाग को आवेदन देकर शिकायत भी कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar | April 6, 2021 2:11 PM

हजारीबाग : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण कराये जा रहे इचाक प्रखंड के फुरुका से तीउज 2.7 किमी पथ में घोर अनियमितता बरती जा रही है. ढलाई की गयी पीसीसी पथ में पानी नहीं देने के कारण कुछ ही दिनों में कई जगहों पर दरारें पड़ गयी हैं. वहीं करीब 100 फीट पथ में छर्री के बजाय मेटल से ढलाई कर दी गयी है. पत्थर के बड़े मेटल से ढलाई किये जाने व पीसीसी पथ में दरार पड़ जाने की शिकायत ग्रामीणों ने विभाग के अभियंता से की है. लेकिन गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है.

पथ के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त हजारीबाग को आवेदन देकर शिकायत भी कर चुके हैं.

क्या कहते हैं जेइ :

कनीय अभियंता जीके शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पथ के निर्माण कार्य की गुनवत्ता में सुधार कराया गया है. पीसीसी ढलाई में पानी नहीं देने की वजह से दरार पड़ी है, जिसे तोड़ कर पुनः ढलवाया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version