मीडिया विभाग को सशक्त बनाने के लिए साक्षात्कार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

By SUNIL PRASAD | December 18, 2025 10:59 PM

हजारीबाग. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग को सशक्त बनाने के लिए साक्षात्कार हुआ. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, चतरा एवं कोडरमा के आवेदकों का समन्वयक राकेश किरण महतो व निर्णायक मंडल के सदस्य डाॅ मोहम्मद अयूब ने साक्षात्कार लिया. ज्ञात हो अखिल भारतीय कांग्रेस में गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च को-अॉर्डिनेटर, प्रचार को-अॉर्डिनेटर के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा की खोज शुरू की गयी है. इस अभियान के तहत झारखंड राज्य को आठ जोन में विभक्त किया गया है. कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, मीडिया अध्यक्ष निसार खान, वरिष्ठ कांग्रेसी साजिद हुसैन, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कोमल कुमारी, कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार भुइयां शामिल थे.

डीएमएफटी मद से दो योजनाओं का शिलान्यास

बरही. विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही प्रखंड के गौरियाकरमा पंचायत में डीएमएफटी मद से दो शैक्षणिक योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें 91 लाख की राशि से मध्य विद्यालय गौरियाकरमा में चार नये कमरों का निर्माण व 43 लाख की राशि से चरवाहा प्राथमिक विद्यालय गौरियाकरमा का उन्नयन कार्य होगा. मौके पर विधायक ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य पूरा होने पर दोनों शैक्षणिक संस्थाओं में पठन-पाठन कार्य में सहूलियत में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर मुखिया कुमारी मीरा यादव, राजन यादव, उपमुखिया संजय कुशवाहा, प्रधानाध्यापक कंचन कुमार, नागेश्वर यादव, अमरेंद्र यादव, मनोज विश्वकर्मा, सूरज मेहता, घनश्याम मेहता, छोटू यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है