योजनाओं का काम समय पर पूरा करने का निर्देश
डीडीसी ने पदमा प्रखंड में योजनाओं का किया निरीक्षण
पदमा. उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने गुरुवार को पदमा प्रखंड की विभिन्न योजनाओं एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चल रहे कार्यों की प्रगति, संरचनागत स्थिति और लाभुकों को उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा लंबित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिया. इसके बाद प्रखंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया. अधिकारियों एवं कर्मचारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्राथमिकता से पहुंचाने का निर्देश दिया.
रसोइया पर एमडीएम का सामान चोरी का आरोप
बरकट्ठा. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगटियाही की रसोइया पर एमडीएम का सामान चोरी करने का आरोप है. इस बाबत प्रधानाध्यापक भीखन प्रजापति, अध्यक्ष शांति देवी, संयोजिका देवंती देवी समेत दर्जनों लोगों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, रसोइया अनीता मसोमात ने आरोप को झूठा बताया है. कहा कि उन्हें हटाने के लिए जानबूझकर साजिश रची जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
