हजारीबाग में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तिलैया डैम में डूबी बोलेरो, 2 की मौत

Hazaribagh News : बरही थाना अंतर्गत एनएच 31 पर जवाहर घाटी में आज बुधवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया.जवाहर पुल का गार्ड वाल तोड़ते हुए एक बोलेरो (24 बीएच 7398 के) तिलैया डैम में समा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है.

By Dipali Kumari | May 14, 2025 8:46 AM

Hazaribagh News | बरही, जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत एनएच 31 पर जवाहर घाटी में आज बुधवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. अहले सुबह करीब 4:30 बजे जवाहर पुल का गार्ड वाल तोड़ते हुए एक बोलेरो (24 बीएच 7398 के) तिलैया डैम में समा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है. फिलहाल एक व्यक्ति का शव निकाला गया है. शव की पहचान झुमरी तिलैया के फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार के रूप में हुई है. दूसरे की तलाश जारी है.

हजारीबाग में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तिलैया डैम में डूबी बोलेरो, 2 की मौत 2

बोलेरो में 4 लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार बोलेरो में चार लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोग किसी तरह निकल कर भाग गये. जबकि अन्य 2 लोग फंसे रह गये. घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से बोलेरो को डैम से बाहर निकला गया. व्यवसायी राहुल स्वर्णकार का शव भी क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. दूसरे व्यक्ति का शव खोजने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें

बिजली कटने के डर से बिल जमा करने की मारामारी, सर्वर डाउन से बढ़ी परेशानी

LPG Price Today: आज 14 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें

Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर