हजारीबाग चेंबर ने सिजुआ बिरहोर बस्ती में सामग्री बांटी
जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य सामग्री दी गयी
हजारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सोमवार को इचाक प्रखंड के सिजुआ ग्राम स्थित बिरहोर बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के बीच ऊनी वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया. जरूरतमंदों को जैकेट, टोपी, स्वेटर, चप्पल, नहाने का साबुन, शैंपू एवं अन्य सामग्री दी गयी. अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि मानता है. सेवा के कार्य लगातार किये जा रहे हैं. ठंड के मौसम में कोई भी परिवार परेशान न हो, इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों को लगातार गर्म कपड़े मुहैया कराया जा रहे हैं. सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि साफ-सफाई न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बच्चों में रोज नहाने, हाथ धोने और स्वच्छ कपड़े पहनने की आदत विकसित करनी चाहिए. मौके पर सह सचिव तारीक अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, जेडीयू के वरिष्ठ नेता अर्जुन मेहता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
