मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार घायल

बड़कागांव–टंडवा मुख्य पथ पर राजाबागी गांव के समीप हादसा

By SUNIL PRASAD | December 25, 2025 11:03 PM

बड़कागांव. बड़कागांव–टंडवा मुख्य पथ पर राजाबागी गांव के समीप गुरुवार की शाम दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे. जबकि दूसरे पर एक व्यक्ति अकेला सवार था. दुर्घटना के बाद चारों सड़क पर गिर पड़े. घायलों में से तीन की पहचान स्थानीय स्तर पर हो चुकी है, जबकि एक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. ग्रामीण और राहगीरों ने घायलों की मदद की. पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. कुछ ही देर में एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

दुर्घटना में गंभीर व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लस्करी धोबारी निवासी बासुदेव मुर्मू (47 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में बासुदेव मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनका इलाज रांची की एक निजी क्लीनिक में चल रहा था. जहां बुधवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार बासुदेव मुर्मू अपनी बेटी को उसके ससुराल पदनाटांड़ चलकुशा पहुंचा कर लौट रहे थे. इसी बीच ग्राम बेडोकला के समीप सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है