संगठनात्मक संकल्प के साथ मनेगा कांग्रेस का स्थापना दिवस

जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक में जिलाध्यक्ष जेपी पटेल बोले

By SUNIL PRASAD | December 24, 2025 10:48 PM

हजारीबाग. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाने को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस संगठनात्मक संकल्प के साथ मनाया जायेगा. जिला, प्रखंड, मंडल, ग्राम पंचायत एवं वार्ड कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी तथा बीएलए के आवासों पर कांग्रेस का झंडा फहराया जायेगा. जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों की बीच पंचायत तथा वार्ड के अनुसार कांग्रेस पार्टी का झंडा का वितरण किया गया. बैठक के बाद युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल तथा पूर्व सदर विस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया. संचालन जिला महासचिव जावेद इकबाल व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने किया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, आबिद अंसारी, विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव, विनोद सिंह, अशोक देव, निसार खान, वीरेंद्र कुमार सिंह, डाॅ प्रकाश कुमार, शारदा रंजन दुबे, कैलाश पति देव, शशिकांत ओझा सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है