विभावि की पूर्व डीन डॉ रजनी शर्मा का निधन

बीमार थीं, गुड़गांव में चल रहा था इलाज

By SUNIL PRASAD | December 8, 2025 10:53 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय की पूर्व डीन एवं दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रजनी शर्मा का निधन रविवार की रात करीब नौ बजे गुड़गांव के अस्पताल में हो गया. वह बीमार चल रही थीं. डॉ रजनी शर्मा केबी महिला कॉलेज में भी दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष रह चुकी थीं. उनके निधन से परिवार सहित हजारीबाग शिक्षा जगत में शोक की लहर है. वह अपने पीछे पति नरसिंह शर्मा, तीन पुत्री अल्पना शर्मा, वंदना शर्मा व दीपिका शर्मा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.

क्रीड़ा भारती का पुनर्गठन, भैया मुरारी अध्यक्ष

हजारीबाग. आरोग्यम हॉस्पिटल सभागार में क्रीड़ा-भारती का पुनर्गठन बहादुर राम की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक विभाग संयोजक विकास कुमार केसरी थे. उन्होंने कहा कि क्रीड़ा-भारती भारत का राष्ट्रव्यापी खेल संगठन है, जिसका उद्देश्य खेल और खिलाड़ी के जरिये चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण करना है. पदाधिकारियों में अध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा, उपाध्यक्ष अश्विनी श्रीवास्तव, अमित शर्मा, मृत्युंजय वश्नव, मंत्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल, सह मंत्री राखी कुमारी, अविनाश कुमार, सीटी गोप, कोषाध्यक्ष बहादुर राम, मातृ शक्ति प्रमुख प्रिया कुमारी, युवा प्रमुख सुमित कुमार, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख ज्ञानोदय कुमार, योगासन सूर्य नमस्कार प्रमुख गुलाम बाकी, कार्यकारिणी सदस्यों में त्रिवेणी कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, सरवतन कुमार, अंकित राज, विकास कुमार दास और शत्रुंजय कुमार का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है