अन्नदा महाविद्यालय में सम्मान समारोह
पूर्व छात्र पृथ्वी पांडेय सहित यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मानित
हजारीबाग. अन्नदा महाविद्यालय सभागार में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्र विकास कुमार पांडेय, जिन्हें फिल्म जगत में पृथ्वी पांडेय के नाम से जाना जाता है, को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. पृथ्वी पांडेय कलर्स चैनल सहित विभिन्न चर्चित टेलीविजन धारावाहिकों में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. मौके पर पृथ्वी पांडेय ने अपने 10 वर्षों के संघर्ष व अनुभव को साझा किया. कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि पूर्व छात्रों की उपलब्धियां वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत होती हैं. समारोह में महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से 15, 16 एवं 17 दिसंबर 2025 को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित 29वें यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और यूथ फेस्टिवल समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
आइसेक्ट विवि में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
हजारीबाग. आइसेक्ट विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार एवं विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सबिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति ने कहा कि गणित नवाचार और वैज्ञानिक सोच की रीढ़ है. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता और समस्या समाधान का कौशल विकसित होता है. कुलसचिव ने कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अकादमिक विषयों से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार करते हैं. आयोजन में सहायक कुलसचिव अमित कुमार, विज्ञान विभाग एचओडी सबिता कुमारी, राहुल राजवार, मुन्ना कुमार, डॉ नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, रौशन कुमार, डॉ सोमेन चंद्रा, बबलू चौधरी, बिशाखा बाला, सृष्टि सिन्हा, नेहा सिन्हा, मानसी प्रधान सहित अन्य का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
