रोजगार सेवकों से मांगा स्पष्टीकरण
दीदी बाड़ी और बिरसा कूप संवर्द्धन योजना में लापरवाही पर बीडीओ सख्त
कटकमसांडी. प्रखंड में मनरेगा योजना का क्रियान्वयन कर्मियों की उदासीनता के कारण धरातल पर नहीं उतर पा रहा है. इस कारण रोजगार की तलाश में प्रखंड क्षेत्र के मजदूरों का पलायन दूसरे राज्यों में हो रहा है. प्रखंड में दीदी बाड़ी और मेढ़बंदी योजना में मनरेगा राशि का भी खुलकर दुरुपयोग किया गया है. उक्त योजना में मापी पुस्तिका का उपयोग नहीं किये जाने के कारण कर्मियों ने जमकर इसका लाभ उठाया. मनरेगा योजना में बरती गयी लापरवाही को लेकर बीडीओ ने रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण पूछा है. रोजगार सेवक पर बिरसा कूप संवर्द्धन योजना और दीदी बाड़ी योजना में लापरवाही बरतने का आरोप है. नोटिस में बीडीओ ने कहा है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा मनरेगा योजना के एमआइएस का अवलोकन किया गया. जिससे रोजगार सेवकों द्वारा बताया गया था कि सोमवार तक नयी दीदी बाड़ी की सूची एमआइएस करने को लेकर प्रखंड में जमा कर दी जायेगी, लेकिन कुछ पंचायत को छोड़कर अन्य किसी भी पंचायत से दीदी बाड़ी की सूची जमा नहीं की गयी. मनरेगा योजना के तहत दीदी बाड़ी योजना में कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है. लापरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना में मजदूरों की डिमांड की प्रगति को बीडीओ ने असंतोषजनक पाया. उन्होंने रोजगार सेवक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है. इस परिस्थिति में उन्होंने सभी रोजगार सेवक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
