आवास बोर्ड के भवनों से अतिक्रमण हटेगा

पहले चरण में 13 मकानों को खाली कराया जायेगा

By SUNIL PRASAD | December 24, 2025 10:55 PM

हजारीबाग. सारले स्थित झारखंड आवास बोर्ड के निर्मित भवन में किये गये अतिक्रमण को शीघ्र खाली कराया जायेगा. उक्त निर्णय झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची की बैठक में लिया गया. इस संबंध में हजारीबाग आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश उरांव ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद बोर्ड ने संज्ञान लिया है. अतिक्रमण वाले मकानों को चिह्नित किया गया है, जिन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि आवास बोर्ड में करीब 35 मकान पर अवैध कब्जा है. बोर्ड के आदेश पर पहले फेज में 13 मकानों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसमे एचआइजी के सात, एमआइजी के दो और एमआइजी भूखंड पर चार मकान शामिल हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.

गुलमोहर स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

हजारीबाग. गुलमोहर पब्लिक स्कूल हजारीबाग परिसर में विंटर फिएस्टा का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. जिसमें बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया. बच्चों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह दिखा. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लोकप्रिय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. विंटर फिएस्टा के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. अभिभावकों के लिए भी पेरेंट्स गेम्स हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है