एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जरूरी : सिविल सर्जन

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | December 1, 2025 10:27 PM

हजारीबाग. विश्व एड्स दिवस पर एचजेडबी आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि एचआइवी एड्स के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार जागरूकता और समय पर जांच है. साथ ही एड्स पीड़ितों के प्रति समाज की सोच में बदलाव और सहानुभूति बेहद जरूरी है. संस्थान के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य शिक्षा देना नहीं, बल्कि संवेदनशील और जागरूक समाज का निर्माण करना है. उन्होंने भविष्य में और अधिक जनजागरूकता अभियान एवं निःशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित किये जाने की घोषणा की. मौके पर नर्सिंग के विद्यार्थियों ने एचआइवी एड्स से जुड़े मिथकों, सामाजिक कलंक और सुरक्षित व्यवहार के संदेश पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी. क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई. विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ कपिल मुनि प्रसाद, डॉ बीएन प्रसाद, डॉ रंजना शरण, डॉ राहुल एवं प्रिंसिपल शबनम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है