पिकअप वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

हजारीबाग कोलटैक्स चौक के समीर 22 दिसंबर की देर रात की घटना

By SUNIL PRASAD | December 23, 2025 11:15 PM

हजारीबाग. हजारीबाग कोलटैक्स चौक के समीप 22 दिसंबर की देर रात एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव निवासी रमेश कुमार साव (28 वर्ष, पिता मेघलाल साव) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रमेश कुमार साव मोटरसाइकिल से सब्जी मंडी की ओर से कोलटैक्स चौक की ओर जा रहा था. वहीं पिकअप वैन झंडा चौक की ओर से कोलटैक्स चौक की ओर जा रही थी. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार रमेश कुमार साव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल में सवार एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया. थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुर्घटना रात 12:52 बजे हुई है. इतनी रात में मोटरसाइकिल से रमेश कुमार साव कहां से आ रहा था, इसकी जानकारी अबतक परिजनों ने नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है