हजारीबाग में साइबर क्रिमिनल्स ने EMI और पीएम मातृत्व वंदना योजना का झांसा देकर उड़ाए करीब 90 हजार रुपये

हजारीबाग के टाटीझरिया में साइबर क्रिमिनल्स ने दो लोगों को ईएमआई और पीएम मातृत्व वंदना योजना का झांसा देकर करीब 90 हजार रुपये की ठगी की. वहीं, दो अन्य लोगों को भी निशाना बनाया, लेकिन इनदोनों की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2023 6:12 PM

टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनू पांडेय : प्रशासनिक स्तर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद साइबर क्राइम की घटना में कमी नहीं हो रही है. ताजा मामला हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र की है जहां साइबर क्रिमिनल्स ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया और इनके खाते से कुल 89 हजार 268 रुपये उडा लिये. पहला मामला ईएमआई भरने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी हुई, वहीं दूसरे मामले में साइबर क्रिमिनल्स ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी किया. इसके अलावा साइबर क्रिमिनल्स ने दो अन्य लोगों को ठगने का प्रयास किया, लेकिन इनदोनों की जागरूकता के कारण उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

पहला मामला : ईएमआई के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी

टाटीझरिया के बेडमक्का निवासी बबलू पासवान पिता ज्ञानी पासवान के बैंक अकाउंट से 60 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. इससे संबंधित आवेदन बबलू ने टाटीझरिया थाना में बुधवार को दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि उसने 60 हजार रुपये का लोन इंडसइंड बैंक, हजारीबाग से सात महीने पहले लिया था. मंगलवार दोपहर दो बजे उसके मोबाइल में 7558242044 नंबर से फोन आया. इसके तहत कहा गया कि आपने जो लोन लिया है उसका ईएमआई कटेगा उसके लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी. फिर उसने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और एटीएम कार्ड का नंबर मांगा जो उसने उसको दे दिया. फिर आधे घंटे बउद उसके एकाउंट से 60 हजार रुपये कटने की जानकारी मिली.

दूसरा मामला : पीएम मातृत्व वंदना योजना के नाम पर 29 हजार 268 रुपये की ठगी

टाटीझरिया प्रखंड के बेरहो निवासी मुकेश कुमार पिता सहदेव महतो कि पत्नी के एसबीआई बैंक अकाउंट से बुधवार को 29 हजार 268 रुपये फोन पे के माध्यम से उड़ा लिये गये. थाना में दिए आवेदन में उसने लिखा कि साइबर क्रिमिनल्स द्वारा 9279583426 के नंबर से उसके मोबाइल पर फोन आया. इस दौरान साइबर क्रिमिनल्स ने कहा कि आपकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है. उसके अकाउंट में पांच हजार रुपये भेजा जा रहा है जो कुछ तकनीकी खराबी के कारण पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. आप अपने मोबाइल में फोन पे चालू कीजिए. यह पांच हजार रुपये आपके अकाउंट में फोन पे के माध्यम से डाल दिया जाएगा. फिर जब उसने फोन पे चालू किया, तो चार बार में उसके अकाउंट से कुल 29 हजार 268 रुपये की ठगी हुई.

Also Read: लोहरदगा में पिकअप वैन ने बारातियों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन घायल, 4 को किया रिम्स रेफर

साइबर क्रिमिनल्स ने दो और लोगों को किया ठगने का प्रयास, असफल रहे

वहीं, बेरहो निवासी सरोज कुमार पिता महावीर महतो और सूरज कुमार पिता झमन प्रसाद को भी साइबर अपराधियों ने फोन कर ठगने का प्रयास किया. लेकिन इनलोगों ने साइबर क्रिमिनल्स को कोई जानकारी नही दी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि बैंक या अपने खाता, एटीएम, आधार कार्ड से संबंधित किसी भी तरह कि कोई निजी जानकारी किसी से भी शेयर ना करें. उन्होंने कहा कि इन मामलों पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version