कंपनियों को बजट और व्यय रिपोर्ट देने का निर्देश

जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक

By SUNIL PRASAD | December 15, 2025 11:16 PM

हजारीबाग. जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को उनके द्वारा चलायी जा रही सीएसआर योजनाओं से संबंधित आय-व्यय की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कंपनियों को अपने-अपने सीएसआर बजट एवं व्यय की स्थिति (पोजिशन) की विस्तृत रिपोर्ट 18 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को सीएसआर मद के तहत प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कर संभावित कार्यों एवं स्वीकृत योजनाओं की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने क्षेत्रीय स्तर पर लंबित सीएसआर कार्यों को स्थानीय प्रशासन के समन्वय से शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, नोडल पदाधिकारी सीएसआर मां देवप्रिया, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम सहित विभिन्न कंपनियों एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

प्री बोर्ड माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से

हजारीबाग. जिले में झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के सफल संचालन को लेकर सभी तैयारी शुरू है. माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट में तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स की प्री बोर्ड परीक्षा 16 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू होगी. यह परीक्षा दोनों पाली में 28 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए डीइओ प्रवीण रंजन ने सोमवार को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में सभी विद्यार्थी शामिल होंगे. बेहतर ढंग से परीक्षा का संचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है