गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग
प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम का संदेश दिया : सुधाकर रेड्डी
हजारीबाग. गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग की धूम रही. मुख्य अतिथि मोंटफोर्ट स्कूल के प्राचार्य ब्रदर वाई सुधाकर रेड्डी व शिक्षकों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ब्रदर रेड्डी ने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया को परोपकार और प्रेम का पाठ पढ़ाया. नि:स्वार्थ सेवा, शांति और क्षमा का संदेश दिया. उन्होंने नौनिहालों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने की वकालत की. महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मिथिलेश मिश्र ने प्रभु यीशु के संदेश को आत्मसात करने की बात कही. सांता क्लॉज ने टाॅफियों संग क्रिसमस की खुशियां बांटीं. प्रशिक्षुओं ने लघु नाटिका के जरिये प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की जीवंत प्रस्तुति दी. ज्योति कुमारी, अंशु कुमारी, ममता केरकेट्टा, अमृता कुमारी, काजल कुमारी, रीमा कुमारी और समूह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सतरंगी छटा बिखेरी. प्राचार्या डाॅ बसुंधरा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन प्रशिक्षु नेहा कुमारी एवं हसन रजा ने किया. मौके पर विभागाध्यक्ष डाॅ गुलशन कुमार, आइक्यूएसी को-आर्डिनेटर डाॅ अनुरंजन कुमार, एनएसएस को-आर्डिनेटर एसएस मैती, सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो, अनिल कुमार, कुमारी अंजलि, डाॅ अन्नपूर्णा कुमारी, रचना कुमारी, जगेश्वर रजक, दिलीप कुमार यादव, डाॅ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, सुष्मिता घोषाल, गायत्री कुमारी, प्रवीण कुमार रवि, सुमन कुमारी, दीपिका कुमारी सिंह, श्यामदेव कुमार दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
