क्रिसमस मानवता व प्रेम का प्रतीक : बिशप

गिरजाघर में हुई विशेष प्रार्थना, बिशप आनंद जोजो ने चरनी की आशीष की

By SUNIL PRASAD | December 24, 2025 10:57 PM

हजारीबाग. हजारीबाग में प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कैथोलिक आश्रम महागिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा और मध्यरात्रि मिस्सा पूजा (मिडनाइट मास) बुधवार की रात 11 बजे से शुरू हुआ. नेतृत्व बिशप आनंद जोजो ने किया. प्रभु यीशु के जन्म के बाद गिरजाघर की घंटी बजी. सभी मसीही विश्वासियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. बिशप ने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि मानवता, करुणा, प्रेम और आपसी सौहार्द का प्रतीक है. यह पर्व बैर-भाव को भूलकर मेल-मिलाप, शांति और सेवा का जीवन जीने की प्रेरणा देता है. यह एक नये युग की शुरुआत का संदेश देता है. बिशप आनंद जोजो ने समाज के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों से शांति और प्रेम का संदेश फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मसीही विश्वासियों के लिए मुक्तिदाता यीशु मसीह का जन्म पर्व प्रेम, भाईचारे और शांति का पर्व है. मिस्सा पूजा के दौरान बालक यीशु का चुंबन रस्म भी संपन्न किया गया. जिसमें पुरोहित, सिस्टर सहित बड़ी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. मिस्सा पूजा के पूर्व बिशप आनंद जोजो ने प्रभु यीशु की जन्म स्थल चरनी की पवित्र जल से आशीष की. इसके बाद प्रार्थनाओं का दौर शुरू हुआ.

रंगबिरंगी रोशनी व फूलों से सजे हैं गिरजाघर

हजारीबाग में क्रिसमस को लेकर उत्साह है. शहर के सभी गिरजाघर आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजे हैं. चर्च परिसरों में क्रिसमस ट्री लगाये गये हैं. वहीं प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी मनमोहक झांकियां और चरनी भी प्रदर्शित की गयी है.

आज सुबह सात बजे चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा

25 दिसंबर को सुबह सात बजे विभिन्न चर्चों में मसीही विश्वासी विशेष प्रार्थनाओं में भाग लेंगे. हजारीबाग के कैथोलिक आश्रम महागिरजाघर, सीएनआइ चर्च (बस स्टैंड), अमृत नगर जेएल चर्च, बतिशम चर्च कोर्रा, पारिस सीतागढ़ चर्च सहित अन्य स्थानों पर क्रिसमस की धूम है.

बिशप आज कैदियों के साथ मनायेंगे क्रिसमस

बिशप आनंद जोजो ने बताया कि 25 दिसंबर को जेपी केंद्रीय कारा में कैदियों के साथ क्रिसमस मनाया जायेगा. जेल परिसर स्थित प्रार्थनालय में प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी. कैदियों के बीच मिठाई और केक का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर फादर अनूप लकड़ा, एफसीसी धर्मसमाज और एमसीसी धर्म समाज के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है