मसीही विश्वासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस

मोमबत्ती जलाकर शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश

By SUNIL PRASAD | December 25, 2025 10:56 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. 24 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, गिरजाघरों में घंटे की ध्वनि गूंज उठी और पूरा वातावरण भक्ति व उमंग से भर गया. मध्य रात्रि प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल हुए. प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में श्रद्धालुओं ने भजन व स्तुति गीत गाे और मोमबत्तियां जलाकर शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया. इस अवसर पर लोग पारंपरिक परिधान में चर्च पहुंचे तथा परिवार व समुदाय के साथ पर्व का आनंद लिया. एक-दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस’ कहकर बधाई दी गयी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. कटकमसांडी के डांटो आरसी मिशन चर्च, गरदुआ चर्च समेत अन्य गिरजाघरों में रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट की गयी थी. पादरियों ने क्रिसमस के महत्व, यीशु मसीह के प्रेम, त्याग व मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला. वहीं बच्चों ने नाट्य मंचन और कैरोल गीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया.

दौलत महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग

विष्णुगढ़. बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि क्रिसमस का पर्व समाज में प्रेम, शांति, सेवा और मानवता का संदेश देता है. मौके पर आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी स्वर्णा मिश्रा, विभागाध्यक्ष बबली कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ ओमकार नाथ शर्मा, डॉ सतीश चंद यादव, अशोक कुमार झा, वीरेंद्र देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार वर्मा, प्रवीण जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, जयपाल राणा, डॉ अंबरीश कुमार दुबे, डॉ विजयकांत चक्रवर्ती सहित बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है