शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

कोहरे की चादर में लिपटा हजारीबाग

By SUNIL PRASAD | December 20, 2025 11:13 PM

हजारीबाग. हजारीबाग के उपरांव भूमि धान अनुसंधान केंद्र में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आसमान में दिनभर घना कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान में आयी गिरावट और शीतलहर के प्रभाव से जिले में ठंड का असर और तेज हो गया, जिससे लोगों ने दिनभर ठिठुरन महसूस की. सुबह और शाम के समय ठंड अधिक देखने को मिला. कोहरा से पेड़ों से दिनभर ओस टपकते रहे. मौसम विभाग के अनुसार इस तरह का मौसम तीन दिनों तक और रहने की संभावना है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्षितिज आनंद ने ठंड के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस समय बच्चों और बुजुर्गों के बीमार होने की संभावना अधिक रहती है. ठंड के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बच्चों के सिर और पैर हमेशा ढंककर रखने की जरूरत है. साथ ही गर्म कपड़ों का प्रयोग और गर्म पानी का सेवन लाभदायक होता है. डॉ आनंद ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से बच्चों और बुजुर्गों को बचाना चाहिए. क्योंकि उनमें ठंड में संक्रमण तेजी से फैलता है. बुखार आने पर बिना चिकित्सकीय सलाह के एंटीबायोटिक दवा नहीं लेनी चाहिए. वहीं, घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वाहन चलाते समय धीमी गति रखें, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाये रखें. ठंड और कोहरे के इस मौसम में सावधानी ही बचाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है