उपकरण व डॉक्टर के अभाव में रक्तदान शिविर रद्द

अन्नदा कॉलेज

By SUNIL PRASAD | November 28, 2025 10:41 PM

हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में शुक्रवार को झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम की गंभीर लापरवाहियों के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा. कॉलेज प्रशासन के अनुसार, ब्लड बैंक टीम की ओर से मेडिकल जांच के लिए लाये गये अनिवार्य उपकरणों में भारी कमी पायी गयी. रक्तचाप मापने वाली मशीन में बैटरी तक नहीं थी, जिसके कारण रक्तदाताओं का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण संभव नहीं हो पाया. इसके अलावा मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. जबकि रक्तदान शिविर में डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य मानी जाती है. आपातकालीन हालात के लिए आवश्यक एंबुलेंस भी नहीं पहुंची. इन सभी कमियों को देखते हुए अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने ब्लड बैंक टीम की लापरवाही करार देते हुए शिविर को तत्काल रद्द करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की सुरक्षा कॉलेज की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं रक्तदान के लिए पहुंचे कई छात्रों और स्वयंसेवकों ने भी आयोजन में अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की सूचना शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के संबंधित अधिकारियों को भेजने की बात कही है. वहीं इसकी शिकायत मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव सहित हजारीबाग सांसद तथा स्थानीय विधायक को मेल के माध्यम से दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है