डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत

जीटी रोड पर दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | December 7, 2025 11:00 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लेम्बुआ जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बगोदर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक के पीछे बैठे ग्राम केसरगढ़ा, पोस्ट नदखुरकी, बाघमारा, धनबाद निवासी गोपाल रजक (50 वर्ष, पिता स्व गुल्लू रजक) की स्थिति गंभीर हो गयी. जबकि हेलमेट पहने बाइक चालक को मामूली चोटें आयी. घायलों को गोरहर थाना पुलिस तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गयी. जहां चिकित्सक ने गोपाल रजक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना को लेकर मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

घायल व्यक्ति की रिम्स में मौत

विष्णुगढ़. प्रखंड के ऊंचा घना गांव निवासी सुनील कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. इलाज के दौरान शनिवार को रिम्स में उनकी मौत हो गयी. उनके अंतिम संस्कार में चंद्रनाथ भाई पटेल समेत कई राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. मृतक के आश्रित को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है