पुलिया से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो घायल
पुलिया से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो घायल
इचाक. थाना क्षेत्र के लुंदरू मांझिया महुआ मोड़ के पास एक बाइक सवार ने पुलिया में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी. जबकि अन्य दो युवक घायल हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे की है. बताया जा रहा है कि बाइक (जेएच02बीडब्ल्यू- 5902) पर सवार तीन युवक बरकट्ठा से इचाक की ओर आ रहे थे. इसी दौरान इचाक थाना क्षेत्र के लुंदरू मांझिया महुआ के पास तिरछे मोड़ पर तेज गति से बाइक चला रहे युवक ने संतुलन खो दिया. पुलिया में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. आंशिक रूप से घायल एक युवक ने परिजन को सूचना दी. इसके बाद परिजन पहुंचे व घायल युवक को बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. मृतक गोरहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद इचाक पुलिस पहुंचीं. तब तक परिजन मृतक एवं घायलों को बरकट्ठा ले जा चुके थे. जिस कारण मृतक एवं घायलों के नाम का पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
